# देवघर से के•डी दास #
– आगामी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है।देवघर में जिला प्रशासन द्वारा अभी से इसे स्पेशल बनाने की तैयारी शुरू की जा रही है।इसकी जानकारी देते हुए देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि इस दिन देवघर नगर निगम कार्यालय परिसर में वृहत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।Say no to dowry थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम के जरिये लोगों को दहेज जैसी सामाजिक बुराई के प्रति जागरूक कर इस पर अमल करने के लिए प्रेरित करने की कोशिश की जाएगी।उपायुक्त ने बताया कि किशोरियों के बीच स्वास्थ्य और साफ सफाई के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक कार्य योजना तैयार की जा रही है।इसके लिए कुछ माह पहले जिला प्रशासन और CCL के बीच एक MOU हुआ था जिसमें बालिकाओं के लिए मेंसुरल हेल्थ मैनेजमेंट और उन्हें सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने पर सहमति बनी थी।CCL द्वारा CSR के तहत इसके लिए फंड उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी गई है।इस संदर्भ में उपायुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग सहित झारखंड राज्य लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी और जिला की अन्य गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।उपायुक्त ने बताया कि तय समय सीमा के तहत इस पर काम शुरू करने का निर्णय लिया गया है।