मोबाइल चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस के हत्थें चढ़े

मोबाइल चोर गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस के हत्थें चढ़े

– पकड़े गये लोगों के पास से चोरी की सात मोबाइल और तीन तेजधार ब्लेड बरामद
– पकड़े गये मोबाइल चोर झारखंड, नेपाल सहित अन्य जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देते थे

हाजीपुर. नगर थाने की पुलिस ने मोबाइल चोरी गिरोह के साथ सदस्यों को धर दबोचा. इन लोगों के पास से चोरी के सात मोबाइल व तीन तेजधार ब्लेड बरामद किये गये. पकड़े गये लोगों में राजपूत चौधरी, दिलीप चौधरी, राजेश चौधरी सहित दो नाबालिग को गिरफ्तार किया गया. सभी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया.
इस संबंध एसआई पकंज कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ दिन शहर के एक राजद नेता के परिजन से नगर थाना क्षेत्र के गुदरी रोड के समीप से मोबाइल चोर गिरोह के सदस्यों ने आईफोन मोबाइल गायब कर दिये थे. मोबाइल चोरी की घटना के बाद पीड़िता ने नगर थाने में केस दर्ज कराया था. सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि गुदरी रोड से हुई मोबाइल चोरी की घटना में शामिल मोबाइल चोर जैसे मिलता जुलता एक सदस्या गांधी चौक पर एक बुजुर्ग के साथ है. सूचना मिलते ही एसआई पंकज कुमार दल बल के साथ गांधी चौक पहुंचे. पुलिस को अचानक देख गांधी चौक पर बुजुर्ग के साथ खड़ा उक्त व्यक्ति व उसके साथ चार पांच लोग भागने लगे. भाग रहे युवकों का पुलिस ने पीछा कर पांच लोगों को धर दबोचा. जिसमें दो भी नाबालिग थे. पकड़े गये लोगों को गिरफ्तार कर थाना लेकर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने शहर में कई मोबाइल चोरी के साथ-साथ बिहार, झारखंड, नेपाल सहित अन्य जगहों पर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की.

BiharChorHajipurMOBILE