इलाज के दौरान मुखिया प्रत्याशी की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

इलाज के दौरान मुखिया प्रत्याशी की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

पातेपुर . पातेपुर के बलीगांव थाना क्षेत्र के वस्ती खोआजपुर गांव में बाइक सवार अपराधियो द्वारा अपने दालान पर बैठे मुखिया प्रत्याशी पति रंजीत राय को गोलियों से छलनी के बाद पटना के आईजीआई एम एस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. रंजीत राय की इलाज के दौरान मौत की जानकारी मिलते ही घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने महुआ ताजपुर मार्ग के बहुआरा शिव मंदिर के समीप सड़क पर टायर जलाकर सड़क जमा कर जम कर हंगामा किया.
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की अहले सुबह बलीगांव थाना क्षेत्र के वस्ती खोआजपुर गांव निवासी रंजीत राय की इलाज के दौरान पटना में हुई मौत की जानकारी लोगो को मिलते ही सैंकड़ो की संख्या में लोग सड़क पर आ गए तथा महुआ- ताजपुर मार्ग को बहुआरा शिव मंदिर के पास सड़क पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण महुआ -ताजपुर मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इधर सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची बलीगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंच सड़क जाम कर रहे लोगो ने खदेड़ दिया. लोगो का आरोप था कि घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नही की है. बलीगांव पुलिस को खदेड़े जाने के बाद मौके पर पातेपुर थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार,तीसीऔता थानाध्यक्ष प्रभुनाथ यादव तथा बलीगांव थाने के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची की लोग आक्रोशित होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया. लोगो का आक्रोश देख कर पुलिस अपना कदम पीछे करने में ही भलाई समझी. सड़क जाम के दौरान पुलिस के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द कैदी वाहन के जाम में फंस जाने से बनी रही. हालांकि लगभग छह घंटे सड़क जाम में फंसी कैदी वाहन को स्थानीय लोगो के सहयोग से किसी तरह वापस घुमा कर दूसरे मार्ग से रवाना किया गया. सड़क जाम कर रहे लोगो का गुस्सा इस कदर बढ़ा था कि शाम करीब चार बजे मृतक का शव पहुंचते ही लोगो ने शव को सड़क के बीचोबीच रख दिया. लोगो ने बलीगांव थाने की पुलिस पर जमकर अपने गुस्से का इजहार किया. बताते चले कि कि बीते 10 जनवरी की शाम बाइक सवार अपराधियो द्वारा वस्ती खोआजपुर गांव निवासी रंजीत राय को उसके घर के समीप बने दालान पर बैठे अवस्था मे अपराधियो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. चार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल रंजीत राय को स्थानीय लोगो ने ताजपुर के किसी निजी अस्पताल में लेकर गया था जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया था. परिजनों ने उसे लेकर आई जी आई एम एस में भर्ती कराया था जहां छह दिनव तक इलाज चलने के बाद रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई. रंजीत राय की पत्नी मनीषा देवी वस्ती खोआजपुर पंचायत से मुखिया पद से चुनाव लड़ी थी. आक्रोशित ग्रामीणों का आरोप था कि घटना के छह दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नही की है. सड़क जाम की सूचना पर देर शाम महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी मौके पर पहुंच कर लोगो को समझाने बुझाने के बाद भी लोग सड़क से हटने को तैयार नही थे. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम था.

BiharHajipurPatepur