भागलपुर में युवक का मर्डर, चाकू से गोदकर की हत्या

इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के भागलपुर जिले से सामने आ रही है जहां दो पक्षों के विवाद में जमकर मारपीट हुई.आपको बता दे की इस मारपीट में अपराधियों ने गांव के एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर

INDIA CITY LIVE DESK- इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के भागलपुर जिले से सामने आ रही है जहां दो पक्षों के विवाद में जमकर मारपीट हुई.आपको बता दे की इस मारपीट में अपराधियों ने गांव के एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी बताये जा रहे हैं जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है. और घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट में शामिल आधा दर्जन अपराधियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. हालाकि घटना भागलपुर के लोदीपुर थानाक्षेत्र स्थित बसंतपुर गांव की है. मृतक की पहचान शंकर दास के 18 वर्षीय बेटे मनीष के रूप में की गई है. मामले की जानकारी देते हुए मृतक की मां गीता देवी ने बताया कि गांव में लगे नल से पानी को लेकर एतवारी यादव के बेटों से अक्सर विवाद होता था. कई बार आपसी झड़प भी हुई, इसकी लिखित शिकायत भी लोदीपुर थाने को दी गयी थी. लेकिन मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया.

 

और गीता देवी ने बताया कि इसी विवाद की भेंट उनका 18 वर्षीय पुत्र मनीष चढ़ गया, जो सेंट्रिंग के काम से वापस लौट रहा था. इसी बीच आधा दर्जन लोगों ने घेरकर उसके बेटे को पहले तो लाठी-डंडे से पीटा. जब वह भागने लगा तो उसके पांव में गोली मार दी और चाकू से गोदकर उसकी जान ले ली. मामले में पीड़ित पक्ष ने आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी है. सूचना मिलने पर लोदीपुर और बायपास थाने की पुलिस के साथ इंस्पेक्टर अमरनाथ और विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ. गौरव ने मौके पर पहुंचकर घटना में शामिल मुख्य आरोपी चाचा-भतीजा छोटू दास और राहुल दास के साथ आधा दर्जन आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया. विधि व्यवस्था डीएसपी ने घटनाक्षेत्र का जायजा लिया और शांति व्यवस्था बिगड़े नहीं, इसे लेकर कई पुलिसकर्मियों को मौके पर ही तैनात कर दिया. उन्होंने पीड़ित पक्षों को लिखित शिकायत देने के लिए कहा और जल्द आरोपियों को सजा दिलाने की बात भी कही.

 

BHAGALPR CRIMEBhagalpur districtBhagalpur Murder CaseBihardispute betweenfierceINDIA CITY LIVMURDERseriously injuredtreatmenttwo parties