नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण..
दुकानदारों में खलबली…
मेन रोड पर सुबह सुबह चला अतिक्रमण अभियान…
कई दुकानदारों के सामान जप्त..
आक्रोशित हुऐ दुकान…
बक्सर से कपीन्द्र किशोर..
जिला मुख्यालय बक्सर में नगर परिषद ने सुबह सुबह मेन रोड सब्जी मंडी में अतिक्रमण के खिलाफ
अभीयान शुरू किया..सुबह सुबह हुई इस कार्यवाई से सब्जी विक्रेताओं में हड़कंप मच गया… इस दौरान कई दुकानदारों के सामान भी जप्त किऐ गये…कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि मेन रोड में आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है और सब्जी विक्रेताओं को नये वेडिंग जोन कि भी सुविधा दी गयी है..ऐसे में उन्हें सड़क से हटाने के लिऐ नगर परिषद की टीम गयी..आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी..