बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
नए कार्यपालक पदाधिकारी का स्वागत
बाढ नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी का स्वागत बुके देकर नगर परिषद के अध्यक्ष संजय कुमार ने की। वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी संतोष रजक का तबादला मोकामा हो गया था उनके जगह पर नए कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में कुमारी हिमानी ने अपना योगदान दिया। उनके आने से नगर परिषद कमी में काफी खुशी है वहीं लोगों की अपेक्षा है कि नए पदाधिकारी नगर क्षेत्र में विकास के लिए और लोगों को हित में सतत काम करेंगे। और नगर का विकास निरंतर होता रहेगा।
Comments


