नेपाल की संसद राष्ट्रपति बिद्या देवीभंडारी द्वारा नए जनादेश के लिए भंग कर दी गई है.

इंडिया सिटी लाइव(पटना) 20 दिसम्बर : नेपाल के प्रधान मंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री निवास बालूवटार में एक इमरजेंसी कैबिनेट की बठक कर संसद को भंग करने की सिफारिश कर दी है . प्रतिनिधि सभा को भंग करने के फ़ैसले के बाद राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने प्रतिनिधि सभा के नए जनादेश के लिए अगले साल अप्रैल और मई में चुनावों की घोषणा कर दी है.

राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता बदरी अधिकारी ने बताया कि अगले साल अप्रैल में नए चुनाव होंगे.

इससे पहले प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कैबिनेट ने सत्तारूढ़ पार्टी में मतभेद उभरने के बाद संसद को भंग करने की सिफ़ारिश की थी.

आपको बता दें की अभी कुछ दिनों से नेपाल की सत्ता में मौजूद पीएम केपी शर्मा ओली और पार्टी के शीर्ष नेता पुष्प कमल दहाल उर्फ़ प्रचंड के बीच सब ठीक नहीं चल रहा था .

nepalvidya devi bhandariकेपी शर्मा ओलीनेपालनेपाल की संसद