इंडिया सिटी लाइव 23 जनवरी : पटना नगर निगम अब होल्डिंग टैक्स नहीं जमा करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने जा रही है. सबसे पहली कार्रवाई पटना के वैसे 17 बड़े बकायेदारों पर करने जा रहा है जिन्होंने नगर निगम कर जमा नहीं किया है. पटना नगर निगम आयुक्त हिमांशु शर्मा ने इन सभी के घरों की कुर्की-जब्ती का निर्देश जारी किया है. बताया जा रहा है कि बार-बार टैक्स देने के अपील के बाद भी जब इन्होंने टैक्स जमा नहीं किया तो पटना नगर निगम ने सख्ती दिखाते हुए यह आदेश दिया है.
- कौशल्या देवी, सुधीर कुमारन्यू बायपास रोड, एनएच-30 विष्णुपुरी, पटना-800002, वार्ड-13, नूतन राजधानी अंचल, 3.11 लाख बकाया.
- दिनेश प्रसाद, रमेश प्रसादरामकृष्ण नगर, मीठापुर बस स्टैंड के पास, पटना-800027, वार्ड-30, कंकड़बाग अंचल1.52 लाख रुपये.
- बृज नंदन 152, एमआईजीएच, लोहिया नगर, कंकड़बाग, पटनावार्ड-35, कंकड़बाग अंचल, 0.97 लाख रुपये.
- राजीव कुमार, गोविंद कंस्ट्रक्शन, बारी पथ, बाकरगंज, दुंदा साही कॉम्पलेक्स, पटना-800004, वार्ड- 38, बांकीपुर अंचल2 लाख रुपये.
- रघुनाथ प्रसाद, मुस्सलहपुर हाट रोड, वार्ड-48, बांकीपुर अंचल, 1.60 लाख रुपये.
- नवल किशोर सिंह, नीतेश रंजन, बृज किशोर सिंह, राकेश रौशन, स्नेह हॉस्पिटल, विग्रहपुर, न्यू बायपास रोड, रामकृष्ण नगर, पटना-800001, वार्ड संख्या-30, कंकड़बाग अंचल 1.98 लाख रुपये.
- शीला देवी, मोहम्मदपुर लेन, महेंद्रू, पटना-800006, वार्ड-49, बांकीपुर अंचल, 1. 46 लाख रुपये.
- राम निवास सिंह, ए-9, पीसी कॉलोनी, कंकड़बाग, वार्ड-351.07 लाख रुपये.
- मधु शर्मा, बंदू रानी सहाय, मृदु रानी, मोना रानी, अनुराग सहाय, कुनकुन सिंह लेन, पटना- 800006, वार्ड-41, बांकीपुर अंचल, 2.54 लाख रुपये.
- रामसेवक प्रसाद, गोरखनाथ एवं अन्य, अल्पना सिनेमा, दीघा, पटना-800011, वार्ड-1, पाटलिपुत्र अंचल, 1.43 लाख रुपये.
- श्री लालजी प्रसाद कौशलबारी पथ, बाकरगंज, वार्ड-37, बांकीपुर अंचल, 1.72 लाख रुपये.
- डॉ. विवेक सिन्हा, मकान संख्या-9, श्री सदन, पाटलिपुत्र कॉलोनी, वार्ड-22 बी, 1.52 लाख रुपये.
- श्री लखन साव, भिखना पहाड़ी, पटना, वार्ड-42, बांकीपुर अंचल, 1.76 लाख रुपये.
- अर्जुन कुमार गुप्ता, श्री आनंद गुप्ता, कंकड़बाग मेन रोड, पटना-800020वार्ड-33, कंकड़बाग अंचल, 0.98 लाख रुपये.
- श्रीमती सुजाता कुमारी सिन्हा, मकान संख्या-1, पाटलिपुत्र कॉलोनी, पटना-800013, वार्ड-22बी, पाटलिपुत्र अंचल, 1.36 लाख रुपये.
- धर्मयुग एडुकेश्नल ट्रस्ट, न्यू बाईपास रोड, करमलीचक, पटना-800009, वार्ड-68, पटना सिटी अंचल, 2.49 लाख रुपये.
- इंद्रजीत कुमार मेहता, करमलीचक, बायपास रोड, वार्ड-68, पटना सिटी, 1.45 लाख रुपये.
पटना के इन सभी 17 बकायेदारों पर 29 लाख टैक्स का बकाया है. नगर निगम 28 जनवरी से 6 फरवरी तक कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगा. बता दें कि निगम इन दिनों कर चुकाओ अभियान के तहत नए और वर्तमान सम्पत्तियों के एसेसमेंट का कार्य कर रही है और टैक्स बकायेदारों पर भी सख्त कार्रवाई कर रही है.