पटना पुलिस ने दो दलालों की किया गिरफ्तार

पटना पुलिस ने दो दलालों की किया गिरफ्तार
पटना: फ़र्ज़ी तरीके से प्रमाणपत्र बनवाने वाले दो दलालों को सोमवार को पकड़ा गया है. लोगों को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के एवज में पटना कलेक्ट्रेट में बैठे दलालों को मोटी रकम चुकानी पड़ती थी. इसकी शिकायत पटना जिला अधिकारी को मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई .पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह को मिली शिकायत के बाद पटना सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में मौजूद एक टीम ने पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले दलालों की खोजबीन शुरू की. इस दौरान पटना जिला प्रशासन के मजिस्ट्रेट को कलेक्ट्रेट परिसर में एक गुमटी नुमा दुकान में बैठे 2 लोगों के पास कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले. फिलहाल दोनों को हिरासत में ले लिया गया है.दरअसल लगातार पटना कलेक्ट्रेट परिसर में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के एवज में लोगों से मोटी रकम उगाही करने की शिकायत पटना जिला प्रशासन को मिल रही थी और इसी कड़ी में सोमवार की दोपहर पटना सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में गठित टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया।

BiharFarjiPatnaPOLICE