पीएनजी पाइप लाइन विस्तार के लिए ब्लूप्रिंट तैयार
कंकड़बाग में पाइप से रसोई गैस अगस्त तक रूट चिन्हित करने का चल रहा है. कार्य CORONA काल में हुए विलंब को अब तेजी से पूरा किया जाएगा और कंकड़बाग इलाके के लोगों को गेल इंडिया लिमिटेड नए साल में सौगात देने के लिए तैयार है. उम्मीद है कि मार्च 2021 से पहले कंकड़बाग इलाके में पाइप से रसोई GAS लाने का पाइप लाइन विस्तार की योजना का क्रियान्वयन किया जाना है. उम्मीद किया जा सकता है कि अगस्त महीने से घरों में पाइप लाइन से गैस पहुंचने लगेगी. कंकड़बाग इलाके में पाइप लाइन विस्तार के रूटों को चिन्हित करने के लिए तथा अन्य योजनाओं पर कंपनी की तरफ से काम तेजी से करने का आश्वासन डीजीएम निर्मल कुमार ने दिया है. कंकड़बाग के अलावा एग्जिबिशन रोड फ्रेजर रोड आदि इलाकों में भी पीएनजी गैस आपूर्ति का काम तेजी से चल रहा है