प्रभु आहार सेवा समिति द्वारा आज 100 से अधिक जरूरतमंदों को बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज़ के सौजन्य से चूड़ा, गुड़ ऐवम मास्क का वितरण
प्रभु आहार सेवा समिति द्वारा आज 100 से अधिक जरूरतमंदों को बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज़ के सौजन्य से चूड़ा, गुड़ ऐवम मास्क का वितरण ज्ञान भवन , गाँधी मैदान के पास किया गया ।
मौके पर प्रभु आहार के अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि हमारी समिति हमेशा पीड़ितों की सेवा करती रहती है। इस कोरोना महामारी में हम सभी का दायित्व है कि हम यथा संभव जरूरतमंदों की सेवा करें।
मौके पर बिहार चैम्बर के उपाध्यक्ष मुकेश जैन ने कहा कि जब तक लॉक डाउन है तब तक चैम्बर द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंदों की मदद की जाएगी।
आज के वितरण में राकेश कुमार , मुकेश जैन , राकेश शर्मा , डॉ गीता जैन , निर्मल शर्मा , गोपाल कृष्णा , गोविंद केशरी , संतोष खिरवाल, मनीष तिवारी आदि सहयोग कर रहे थे