- Sponsored -
- Sponsored -
इंडिया सिटी लाइव 13.07.21: राखी सावंत का अंदाज फैंस को खूब हंसाता है. अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. राखी इस वीडियो में अलग ही अंदाज में नजर आ रही हैं. वीडियो देखने के बाद फैंस हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. इस वीडियो में राखी कॉन्डम का प्रचार करती दिख रही हैं, वो भी बड़े फनी अंदाज में.
सोशल मीडिया पर छाए राखी सावंत (Rakhi Sawant) के वीडियो में आप देख सकते हैं कि राखी हाथ में कॉन्डम का पैकेट पकड़े नजर आ रही हैं. उन्होंने रेड कलर के जिम वाले कपड़े पहने हुए हैं. वो कह रही हैं, ‘दुबई का माल है क्या, ओह! मैं इंटरनेशनल मॉडल बन गई. या हबीबी या हबीबी, लेजा कभी भी….’ राखी के इतना बोलते ही भीड़ में से एक शख्स ने उनसे भद्दा सवाल पूछा. शख्स ने कहा कि इसे यूज कैसे करेंगे?
राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने बड़ी ही समझदारी से उस शख्स की बात को ह्यूमर में लेते हुए कहा, ‘मुझे क्या पता, मैं कौन सा लड़का हूं. मेरा जिंदगी में न कोई बॉयफ्रेंड है न कोई ओर. मै तो मॉडल हूं दोस्तो.’ ये कहते हुए राखी ने जिसका पैकेट था उसे लौटा दिया. राखी का जवाब सुनकर सभी दोबारा हंसने लगे. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों को राखी की हाजिर जवाबी पसंद आ रही है. वीडियो पर भी फैंस कमेंट कर के राखी की फनी साइड की खूब तारीफ कर रहे हैं.
- Sponsored -
- Sponsored -