बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा का रिपोर्ट
रैली दियारा का कुख्यात गंगा महतो हथियार के साथ गिरफ्तार
बाढ़ एनटीपीसी थाना के रैली दियारा का कुख्यात अपराधी गंगा महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एएसपी भारत सोनी ने बताया कि एनटीपीसी थाना के रैली बिंद टोली पंचमहला का ये कुख्यात कई मामले में जेल जा चुका है।जेल से बाहर आने के बाद भी आस पास के इलाके में रंगदारी और दहशत फैलाने का काम इसका जारी था।गंगा महतो के पास से एक देसी कट्टा पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया। एएसपी ने बताया कि इसके गिरफ्तार होने से इलाके में शांति स्थापित होगी। बाइट _भारत सोनी(एएसपी बाढ़)