बाढ़/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
रात्रि प्रहरी और रसोईया के सहारे चलता है मध्य विद्यालय
बाढ़ पंडारक प्रखंड मे एक ऐसा विद्यालय जो रसोईया और रात्रि प्रहरी के सहारे चलता है । यह मामला परसावा गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय का है जब इस बाबत शिक्षक जितेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे लोग शिक्षा प्रेमी है इसलिए विद्यालय में योगदान देते हैं जबकि विद्यालय में 4 शिक्षक मौजूद हैं। उसके बावजूद ये लोग कैसे पढ़ाते हैं। वहीं शिक्षक लोग आराम फरमाते हैं और इनसे वर्ग संचालित करवाते हैं। वही छात्रों की शिकायत है कि मध्यान भोजन भी साप्ताहिक मीनू के अनुसार नहीं दी जाती। बच्चों को भोजन में भी कटौती की जाती है। भरपेट भोजन नहीं मिलता है। जब इसकी जानकारी शिक्षक जितेंद्र कुमार से ली गई तो उन्होंने बताया कि भेडर द्वारा सप्लाई किया जाता है। शुक्रवार को अंडा और सलाद देने का प्रावधान है। लेकिन बच्चे को कभी भी अंडा और सलाद नहीं मिलता है। प्रभारी और भेंडर के घालमेल से सारा खेल विद्यालय में चलता है। वही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण नहीं किए जाने से प्रभारी मनमानी करते हैं। मध्यान भोजन की शिकायत शिक्षा समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने भी की है। उनका कहना है कि शिक्षक लोग बेलगाम हो गए हैं।