इंडिया सिटी लाइव(PATNA)27 दिसम्बर: सूत्रों के अनुसार, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और संगठन प्रभारी आरसीपी सिंह (RCP Singh) को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. जेडीयू की कार्यकारिणी की बैठक के दौरान इसको लेकर चर्चा हुई है. बताया जा रहा है कि संगठन को और मजबूत करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है.
गौरतलब है कि 2016 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के अध्यक्ष बने थे. नीतीश कुमार को 2022 तक अध्यक्ष पद पर रहना था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2019 में दोबारा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए थे. बता दें कि नए अध्यक्ष आरसीपी सिंह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है.
आरसीपी सिंह नालंदा जिले के रहनेवाले हैं. अब तक वह पार्टी में संगठन का काम देख रहे थे. नौकरशाह रहे आरसीपी सिंह वीआरएस लेकर राजनीति में आए थे. वह पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं. आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साहब कह कर संबोधित करते हैं.