तेजस्‍वी-मीसा पर केस से भड़का राजद का गुस्‍सा, प्रवक्‍ता बोले-शुरू से हो रही साजिश

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हुए मुकदमे को राजद ने साजिश बताया है। आपको बता दे की उन्होंने खुद भी कहा है कि ऐसी साजिश कोई नई बात नहीं है। मेरे पिताजी लालू प्रसाद के समय से ही पूरे

INDIA CITY LIVE DESK -नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हुए मुकदमे को राजद ने साजिश बताया है। आपको बता दे की उन्होंने खुद भी कहा है कि ऐसी साजिश कोई नई बात नहीं है। मेरे पिताजी लालू प्रसाद के समय से ही पूरे परिवार के खिलाफ साजिश होती रही है।उघर, पार्टी के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि लालू प्रसाद खुद भी ऐसे ही लोगों की साजिश के शिकार हुए हैं। जो अब नेता प्रतिपक्ष की बढ़ती लोकप्रियता लोगों को खटकने लगी है। लेकिन हम लोगों को न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा है। कुछ लोग राजनीतिक लड़ाई हारने लगते हैं तो ऐसे ही सहारा लेते हैं।विधान पार्षद सह बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा है कि हर चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों पर इस तरह के आरोप लगते रहते हैं। चूंकि अब मामला कोर्ट में चला गया है ऐसे में इस पर राजनीतिक टिप्पणी करना सही नहीं होगा। हालाकि कोर्ट में साक्ष्य के आधार पर सुनवाई होगी।

उम्मीद जताई कि पहली सुनवाई में ही यह मामला खारिज हो जाएगा। कांग्रेस सहित महागठबंधन के सभी नेता आरोप मुक्त होंगे। दावा किया कि चुनाव में टिकट वितरण के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती गई है।गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के वकील और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के नेता संजीव कुमार सिंह ने राजद नेता व कांग्रेसी नेताओं पर रुपये लेकर लोकसभा के दो टिकट नही देने और ठगी करने का आरोप लगाते हुए पटना सीजेएम कोर्ट में परिवाद मुकदमा दायर किया था। पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विजय किशोर सिंह ने मामले की सुनवाई की और 16 सितंबर को पटना के एसएसपी के जरिए कोतवाली थानाध्यक्ष को केस दर्ज करने का आदेश दिया था। तेजस्वी-मीसा के साथ ही कांग्रेस के विधायक मदनमोहन झा, कांग्रेसी नेता व पूर्व विधायक सदानंद सिह, कांग्रेसी नेता शुभानंद मुकेश और कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर पर कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है।

bihar politicsCongresscrimeLIVE INDIA CITYmisha bhartipanchayat chunavPatnaPOLITICSRJDtejaswi yadavticket