सरयू राय के भतीजे संतोष राय ने थामा JDU का दामन

इंडिया सिटी लाइव 30 जनवरी : सरयू राय के भतीजे संतोष राय ने JDU का दामन थाम लिया है. संतोष राय को पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जेडीयू की सदस्यता दिलाईं. इस मौक़े पर पार्टी के प्रदेश महासचिव नवीन आर्या और पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह भी मौजूद थे.

संतोष राय को जेडीयू में शामिल कराने पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि संतोष राय के शामिल होने से पार्टी मज़बूत होगी. सरयू राय को भाजपा विरोधी माना जाता है लेकिन इस सवाल पर वशिष्ठ नारायण सिंह ने सफ़ाई दी. वहीं संतोष राय ने कहा कि नीतीश कुमार के प्रति आस्था ही उन्हें JDU के नजदीक खींच लाई है. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि संतोष राय के JDU में शामिल होने से शाहाबाद के साथ साथ JDU को भी मज़बूती मिलेगी.

मालूम हो कि झारखंड के जमशेदपुर पूर्वी सीट से बीजेपी उम्मीदवार और राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री रघुवर दास चुनाव हार गए थे. उन्हें पूर्व मंत्री और निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने हराया था.

bihar Newsbihari samcharJDU