बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
एस एफसी गोदाम का हाल
बेहाल प्रबंधक रहते हैं नदारथ
बाढ बाजार समिति में स्थित एस एफसी गोदाम का हाल बेहाल रहता है क्योंकि गोदाम के प्रबंधक ही ज्यादातर गायब रहते हैं वह गोदाम कब आते हैं कब जाते हैं यह पता ही नहीं चलता है उनके द्वारा रखे गए
चट्टे बट्टे ही गोदाम चलते हैं और डीलरों के साथ मनमानी करते हैं सूत्र बताते हैं कि डीलर को अनाज पहले देने और अच्छा देने को लेकर नजराना भी वसूल करते हैं जबकि नियमत डीलर को गोदाम पर नहीं जाना है। गोदाम के ट्रांसपोर्टर को डीलर के पास अनाज भिजवाना है समय पर अनाज नहीं भिजवाने के कारण डीलर गोदाम पर जाते हैं। ट्रांसपोर्टर द्वारा भी डीलर का शोषण किया जाता है जबकि नियमत गाड़ी का अनलोडिंग का पैसा ट्रांसपोर्टर को देना है ।ट्रांसपोर्टर के मनमानी के कारण अनलोडिंग का पैसाभी डीलर को देना पड़ता है जिससे डीलर परेशान रहते हैं। इसे देखने वाला कोई नहीं है।
Comments