बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
ट्रेन से कटकर ननंद भौजाई की मौत
बाढ दानापुर रेल मंडल के टेका बीघा हाल्ट राज्यरानी ट्रेन से कटकर ननद भौजाई की मौत हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार टेकाबीघ हाल्ट ट्रेन से उतरकर रेलवे लाइन पड़कर अपने घर घोसवरी जा रही थी इसी दौरान दोनों ननद भौजाई राजरानी ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे दोनों ननद भौजाई की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा बख्तियारपुर रेल पुलिस को दी रेट पुलिस गई मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया है। इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।
Comments