बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई
बाढ होली पर्व को देखते हुए शराब माफियाओं के खिलाफ उत्पाद विभाग के टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। अनुमंडल के रानीसराय दियारा, रामनगर दियारा, बख्तियारपुर दियारा, एवं घोसवरी दियारा में छापेमारी करते हुए 14000 लीटर जावा महुआ 145 लीटर चुलाई शराब पांच गैलन और चार प्लास्टिक बैग शराब को बर्बाद किया। उत्पाद निरीक्षक आशुतोष कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई हुई। इस कार्रवाई से दियारा क्षेत्र के शराब माफिया मे खलबली मच गई है। उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि दियारा क्षेत्र में लगातार कार्रवाई चलती रहेगी।