युवती की सरकटी लाश बरामद..
नहीं हो सकी है पहचान..
रेलवे ट्रैक पर मिली लाश..
हत्या कर फेंके जाने का है शक..
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
18/4/2022
रेलवे ट्रेक पर सर कटी लाश ने एक बिर फिर चर्चाओं टा बाजार गर्म कर दिया है..जहाँ इसे लोग जिले में बढ रहे अपराध की प्रवृत्ति के तौर पर देख रहे है वहीं पुलिस भी अभी कुछ भी कहने से परहेज कर रही है..आपको बता दें कि पटना-बक्सर रेलखंड पर बक्सर-बरुना रेलवे स्टेशन के नदांव हाल्ट के समीप एक 25 वर्षीय युवती की सर कटी लाश बरामद की गई. सिर नहीं होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है हालांकि, नदांव तथा उसके आसपास के गांवों जो लोग घटना स्थल पर पहुंचे थे उनका कहना है कि यह युवती आसपास के किसी गांव के प्रतीत नहीं हो रही. घटना की जानकारी सुबह तकरीबन 8:00 बजे लोगों को उस वक्त हुई जब लोग रेलवे लाइन की तरफ गए थे. उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना आरपीएफ को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने जीआरपी के सहायता से शव को वहां से हटवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती का शव बरामद होने के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं को आधार मानकर जांच कर रही.
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट कमांडर दीपक कुमार ने बताया कि सुबह में यह सूचना मिली थी कि बक्सर-बरुना के बीच नदांव के समीप एक युवती का शव ट्रैक पर पड़ा हुआ है, जिसका सिर नहीं है. सूचना के आधार पर मौके जीआरपी की टीम के के सहयोग से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा पहचान की कोशिश भी शुरू कर दी गई है. समाचार लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी. जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद के मुताबिक पुलिस मृतका की पहचान करने के साथ-साथ घटना के कारणों की पड़ताल में जुटी हुई है.