सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवार्ड मिलेगा. इसकी जानकारी देते हुए आज केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि 3 मई को रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के अवार्ड दिया जाएगा. रजनीकांत को 71 साल की उम्र में यह अवार्ड दिया जाएगा.
इसकी घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने कहा कि ”सिनेमा में शानदार योगदान के लिए अभी तक ये अवार्ड 50 बार अलग-अलग हस्तियों को दिया जा चुका है. अब 51वां अवार्ड सुपरस्टार रजनीकांत को दिया जाएगा. इस अवार्ड के लिए रजनीकांत के चयन से देश को खुशी मिलेगी.
रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को मराठी परिवार में हुआ था. रजनीकांत का असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. रजनीकांत का जन्म बेहद ही गरीब परिवार में हुआ था, लेकिन अपनी मेहनत और कड़े संघर्ष की बदौलत उन्होंने टॉलीवुड में काफी नाम कमाया. रजनीकांत को साउथ में थलाइवा और भगवान कहा जाता है.