सुशील मोदी का गुस्सा फूटा शादियों में अश्लील डांस-भोजपुरी गाने और हर्ष फायरिंग पर , बताया- सामाजिक विकृति
इंडिया सिटी लाइव (पटना)13.07.21: राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) ने भोजपुरी और मगही भाषा में बनने वाले अश्लील गानों को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने बिहार सरकार (Bihar Government) से शादियों के दौरान बारात में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन करने और हर्ष फायरिंग पर सख्ती से रोक लगाने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर के लिखा,’विवाह और बारात हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं, लेकिन बारात के दौरान पिंजरानुमा वाहनों में लड़कियों की अश्लील ढंग से नुमाइश करना, शराब पीकर नाचना और बारात के कन्यापक्ष के द्वार पहुँचने पर हर्ष फायरिंग करना परम्परा नहीं, बल्कि सामाजिक विकृति है. भोजपुरी और मगही भाषा में बनने वाले अश्लील गानों को लेकर आपत्ति जताते हुए उन्होंने ट्वीट किया,’हिंदी भाषी बिहार के विभिन्न अंचलों में कई बोलियां प्रचलित हैं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भोजपुरी और मगही का सबसे ज्यादा दुरुपयोग अश्लील ऑडियो-वीडियो बना कर महिलाओं को अपमानित-लज्जित करने में धड़ल्ले से हो रहा है.