ममता बनर्जी से मिले तेजस्वी यादव सियासी मुद्दों पर हुई चर्चा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से एक बार फिर हुई है. बता दे की पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई थी. लेकिन एक बार

INDIA CITY LIVE DESK -नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुलाकात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से एक बार फिर हुई है. बता दे की पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव की मुलाकात हुई थी. लेकिन एक बार फिर से इन दोनों नेताओं की मुलाकात को महत्वपूर्ण सियासी घटनाक्रम के तौर पर देखा जा रहा है. और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कोलकाता दौरे पर हैं और बहुत कम लोगों को इसके बारे में जानकारी है. आरजेडी के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो 2 दिन पहले ही तेजस्वी यादव पटना से कोलकाता चले गए थे और वहां पहुंचते ही उनकी मुलाकात ममता बनर्जी से हुई.सूत्रों की मानें तो ममता बनर्जी से मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव ने उनसे कई मसलों पर चर्चा की है.

एनडीए और बीजेपी गठबंधन को कैसे और किन मतों पर गिराया जाए, साथ ही साथ किसान आंदोलन से लेकर अन्य सवालों पर भी दोनों के बीच इस चर्चा हुई है. हालांकि इस मुलाकात को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो ममता से मुलाकात के बाद तेजस्वी कोलकाता से सीधे रांची के लिए रवाना होने वाले हैं. रांची पहुंचने पर तेजस्वी यादव यहां आरजेडी के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. आरजेडी के स्थानीय नेताओं के साथ उनकी बैठक भी होनी है.तेजस्वी यादव झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. आज रांची पहुंचने के बाद कल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ वह महत्वपूर्ण नेताओं की बैठक करेंगे. रांची में आरजेडी की बैठक के बाद तेजस्वी यादव की मुलाकात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से होती है या नहीं, यह देखना भी दिलचस्प होगा. पिछले दिनों हेमंत सोरेन ने जिस तरह भोजपुरी भाषा को लेकर टिप्पणी की थी और बिहारियों को लेकर विवादित बयान दिया था, हालाकि उसके बाद लगातार सोरेन बिहार की राजनीति को गरमा आए हुए हैं. ऐसे में तेजस्वी से उनकी मुलाकात होती है तो इस पर सबकी नजरें टिकी होगी.

 

 

 

BiharINDIA CITY LIVEKOLKATAmamta banerjeePOLITCS UPDATEPOLITICSRACHItejaswi yadav