इंडिया सिटी लाइव(PATNA)29 दिसम्बर::नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर टिप्पणी की कि पॉलिटिकल कोविड-19 है तेजस्वी यादव को. अब कोविड-19 बीमारी राजनेताओं को भी लगने लगी है.. दरअसल आपको बता दें हैं बिहार सरकार को देश के महामहिम राष्ट्रपति जी से कोविड-19 में किए गए कार्यों के लिए 30 दिसंबर को अवार्ड मिल रहा है. इसी सिलसिले में नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के ऊपर तंज कसते हुए नीरज कुमार ने कहा कि जिनको पॉलिटिकल कोविड-19 है संक्रमण के शिकार हैं फरार राजनीतिक मुजरिम है एहसास कर लीजिए सच सच होता है की कोविड-19 में माननीय मुख्यमंत्री जी ने जो काम किया है वह नतीजा 30 दिसंबर को महामहिम राष्ट्रपति के परिसर में नजर आएगा सच पर एहसास करना ही राजनीति में महत्वपूर्ण होता है

- December 29, 2020
0
174
Less than a minute
administrator