बाढ/ अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
युवक को मारी गोली
बाढ़ पंडारक थाना क्षेत्र के लेमाबाद गांव में
सुजीत नामक युवक को गोली मार दी गई। जिसको इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवा गया , प्रथम चिकित्सा के बाद इलाज के लिए पटना रेफर किया गया।सुजीत बाढ़ थाना क्षेत्र के बुढनी चक गांव का रहने वाला है। सुजीत के साथ मौजूद रहने वाले प्रत्यक्ष दर्शी जैकी ने बताया कि दोस्तों ने किसी काम को लेकर बुलाया,पहुंचने पर खेत की तरफ ले गए जहां सुजीत की पहले पिटाई की,फिर गोली मार फरार हो गए। घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है वहीं पुलिस मौके पर पहुंचे मामले की छानबीन में जुट गई है
Comments