बिहार के बजट (2024-25) में से 18.89 फीसदी की राशि शिक्षा विभाग को दी जाएगी। आगामी वित्तीय वर्ष में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को लोन देने के लिए 700 करोड़ का प्रावधान राज्य सरकार ने किया है। राशि उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए दी जाएगी, ताकि पैसे के अभाव में कोई पढ़ाई से वंचित नहीं रहे।
बिहार विधानसभा में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया गया। इसमें सबसे अधिक वर्तमान वर्ष की तुलना में 30 प्रतिशत राशि की बढ़ोतरी शिक्षा विभाग के लिए ही की गई है। कुल बजट का यह 18.89 प्रतिशत है। वित्त मंत्री सम्राट चौधरी की ओर से पेश बजट में बताया गया है कि 30 जनवरी, 2024 तक स्टूडेंट क्रेडिट योजना में 4766 करोड़ का लोन विद्यार्थियों को दिया गया है। दो लाख 58 हजार 888 विद्यार्थियों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिए गए हैं।