वाल्मीकि टाइगर रिजर्व : बकरी चराने गई महिला की बाघ के हमले में हुई मौत

इंडिया सिटी लाइव 10 फरवरी : वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के वन क्षेत्र के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बकरी चराने गई एक बुजुर्ग महिला पर बाघ ने अचानक हमला कर दिया. जिससे बुजुर्ग महिला ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया. घटना वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र के मंगुराहा रेंज की है. महिला के परिजनों ने वन विभाग को सूचित किया जिसके बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची और शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं, बाघ के हमले से महिला की मौत की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक महिला (60) की पहचान छतर देवी के रूप में हुई है. मृतका के परिजनों के मुताबिक, यह महिला जंगल से सटे बगीचे में बकरी चरा रही थी उसी दौरान बाघ ने अचानक हमला बोल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

bihar Newsbihari samcharवाल्मीकि टाइगर रिजर्व