वारदात को अंजाम देने से पूर्व पुलिस ने पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार

वारदात को अंजाम देने से पूर्व पुलिस ने पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार
पटना: दीघा थाना क्षेत्र में बीते दिनों फ्लिपकार्ट गोदाम में डकैती, मूंगफली बेचने वाले को गोली मारने और एक अन्य मामले में युवक को गोली मारने की सूचना पर पटना पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की। जिसके बाद दीघा थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर लूट की घटनाओं को लगातर अंजाम देने वाले 5 अपराधियों को एक पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक पकड़े में आये पाँचों अपराधी सारण जिले के रहने वाले हैं। जो पटना में किराए का मकान लेकर रहते थे, और अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। पुलिस ने पांचों को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस ने इनके साथ चोरी की एक बाइक भी बरामद की है।पटना के सिटी एसपी अम्बरीश राहुल ने बताया कि फ्लिपकार्ट डकैती मामले में डकैती के रुपये के साथ बाकी के अपराधियों की धरपकड के लिए पुलिस जुटी है। जिसका सफल उद्भेदन अभी बाकी है। सम्भावना जताई जा रही है की इनके गिरफ्तार होने से इलाके में होने वाली अपराधिक घटनाओं में कमी आएगी।

BiharcrimePatna