समस्तीपुर में मतदान केंद्र पर बवाल, पथराव और फायरिंग की वजह से वोटिंग बंद

बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। आपको बता दे की 10 जिलों के 12 प्रखंड में सुबह 7 बजे से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लाइन में खड़े दिख रहे हैं।

INDIA CITY LIVE DESK –बिहार में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। आपको बता दे की 10 जिलों के 12 प्रखंड में सुबह 7 बजे से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लाइन में खड़े दिख रहे हैं। और लोग शाम को पांच बजे तक मतदान कर सकते हैं। इसके लिए 2119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि कहीं पर ईवीएम तो कहीं बायोमेट्रिक की वजह से मतदान देरी से शुरू हुआ।

इसी बीच जानकारी मिली है कि समस्तीपुर जिले के बिसैनी गांव में पथराव और फायरिंग की वजह से मतदान बंद हो गया है।वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए मतदान केंद्र पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दौरान मास्क लगाना जरूरी है। जो व्यक्ति बिना मास्क के मतदान केंद्र आएगा उससे 50 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।

 

10 districts12 blocksbihar updateelectionfirst phaseINDIA CITY LIVEpanchayat chunavpanchayat chunav 2021Panchayat electionspolling stationsVoting