जिला स्तरीर युवा उत्सव का शुभारंभ.. प्रखंड से चुने हुऐ कलाकारों ने दी अपनी प्रस्तुति… शास्त्रीय संगीत, नृत्य, चित्रकला और कई तरह के प्रतिभागियों ने लिया भाग..
जिला स्तरीर युवा उत्सव का शुभारंभ..
प्रखंड से चुने हुऐ कलाकारों ने दी अपनी प्रस्तुति…
शास्त्रीय संगीत, नृत्य, चित्रकला और कई तरह के प्रतिभागियों ने लिया भाग..
राज्य स्तर पर भेजें जाऐंगें.. कलाकार
बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट..
जिला मुख्यालय बक्सर में कई दिनों से चल रहे प्रखंड युवा उत्सव का समापन और जिलास्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन आज स्थानीय नगर भवन के सभागार में हुआ… प्रखंड स्तर से चयनित युवाओं को आज जिला स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिला जहां से वह जिला में चयनित होकर फिर राज्य के लिए आगे भेजे जाएंगे ..आपको बता दें कि कई दिनों से चल रहा है प्रखंड युवा उत्सव में जिले भर के युवाओं ने शास्त्रीय संगीत लोक नृत्य पेंटिंग चित्रकला और अन्य कई तरह की कलात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी.. जहां से चुने हुए प्रतियोगियों ने आज जिला उत्सव में अपने अपने कलाओं के प्रस्तुति दी.. यहां से चुने हुए कलाकार आगे राज्य युवा उत्सव में अपना प्रदर्शन देंगे ..कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त योगेश कुमार सागर ने विधिवत रूप से किया ..जिसके बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ पूरे दिन चले इस कार्यक्रम में सैकड़ों कलाकारों ने अपने-अपने कला का प्रदर्शन नगर भवन के मंच पर किया गया.. जहां निर्णायक मंडल द्वारा चयन के उपरांत उन्हें राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए भेजा जाएगा..