केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी करने वाले 14 साइबर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


Twitter
LinkedInWhatsapp

इंडिया सिटी लाइव (Deoghar)19.07.21: केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी करने वाले 14 साइबर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार. इसके पास से 23 मोबाइल, 28 सिम, 0 5 एटीएम बरामद. साइबर थाना की पुलिस ने साइबर ठग के विरुद्ध छेड़े गए मुहिम में बड़ी संख्या में साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान कुल 14 आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। साइबर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि एसपी धनंजय कुमार सिंह को गुप्त सुचना मिली कि विभिन्न थाना क्षेत्रो में साइबर अपराधी केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगे जा रहा हैं और भोली भाली जनता की गाढ़ी कमाई को चट कर रहा हैं। सुचना पर एसपी श्री सिंह ने साइबर डीएसपी नेहा बाला और मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया और सारठ थाना क्षेत्र के पिण्डरी, तेतरिया व बोचवान गांव , पथरोल थाना क्षेत्र के पथरोल बाजार व कुसाहा गांव तथा मधुपुर थाना क्षेत्र के पसिया गांव में छापेमारी कर कुल 14 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि ये लोग विभिन्न कस्टमरों को फर्जी मोबाइल नंबर से केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगते हैं साथ ही इलेक्ट्रॉनिक एप्प के साइट पर छेड़छाड़ कर तथा फ़ोन पे कस्टमर को कैश बैक तथा अन्य ई वॉलेट पर कैश बैक व रिवॉर्ड के नाम पर मोटी रकम की कमाई का प्रलोभन देकर उससे ठगी करते थे। इतना ही नही ये लोग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर एटीएम बंद होने एवं चालू करने के लिए उसे अपने जाल में फंसा लेते है और उसके मोबाइल पर ओटीपी भेज कर उससे हासिल कर उसके खातों को मिनटों में खाली कर देते हैं। ये लोग लोगों के आधार कार्ड, एटीएम कार्ड के बंद होने की बात कहकर झांसे में ले लेते हैं और उससे सीवीवी नंबर, एटीएम नंबर आदि ले लेते हैं और उसे बड़ी आसानी से चुना लगा देते हैं। इतना ही नहीं येलोग इतना शातिर है कि विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक पेम


Twitter
LinkedInWhatsapp

cyber crimedeogharjharkhand news