जिले के युवाओं को रोजगार मुहैया कराऐंगे -चौबे

जिले के युवाओं को रोजगार मुहैया कराऐंगे -चौबे मिलेगा स्थानीय स्तर पर युवकों को रोजगार कई बड़ी कंपनियों में होगा सलेक्शन बक्सर से संदीप वर्मा की रिपोर्ट 30/7/2022 बक्सर फर्स्ट अभियान के तहत 500 लोगों को पहले चरण में मिलेगा रोजगार
बक्सर के जाने-माने उद्योगपति एवं समाजसेवी राज कुमार चौबे की पहल पर बक्सर फास्ट कार्यक्रम के तहत पहले चरण में 500 लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा प्रेस से बात करते हुए उन्होंने बताया कि बक्सर में बहुत सारी संभावनाएं हैं और यहां कई उद्योग धंधे लगाने को लेकर के जल्द ही व्यवसाई मीट कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा उन्होंने बताया कि बक्सर में कृषि आधारित उद्योगों की प्रबल संभावनाएं हैं जिसके तहत लोगों को आसानी से रोजगार भी मिल पाएगा उन्होंने बताया कि 500 लोगों को पहले चरण में रोजगार मुहैया कराया जाएगा जिसको लेकर के जल्द ही प्रक्रिया शुरू किया जाएगा
श्री चौबे ने बताया कि बक्सर उनका गृह जिला है जिसके तहत वो यही से शुरूआत करने जा रहे है…जिसके तहत वो जिले के युवकों को रोजगार मुहैया कराऐगें.

जिले के युवाओं को रोजगार मुहैया कराऐंगे -चौबेबक्सर