बहुजन समाज पार्टी ने बिहार के बक्सर लोकसभा क्षेत्र में अपना उम्मीदवार उतारा है। बुधवार को बसपा के राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी बिहार की 40 सीटों पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लडऩे जा रही है और इस बार बिहार में भी अपना ताकत दिखाएगी।
प्रदेश के तमाम पदाधिकारी को बुलाकर एक बैठक की जा रही है। गौतम ने कहा कि आने वाले चुनाव को लेकर जायजा लिया जा रहा है। पार्टी द्वारा बाकी सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर भी चर्चा हुई है। पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी बनेगी, जो आने वाले दो तीन दिनों में कुछ नामों को घोषणा करेगी।
उन्होंने कहा कि हमारा किसी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नही है। एनडीए और महागठबंधन दोनों बड़े-बड़े धन्ना सेठों की कठपुतली बनकर काम करते हैं। हम जनता के साथ गठबंधन कर रहे हैं और जनता के बीच जा रहे हैं।
रामजी गौतम ने कहा कि बिहार के तमाम पदाधिकारी ग्राउंड लेवल पर जाकर सबको जोड़ने का काम कर रहे है। मौके पर उपस्थित बक्सर से प्रत्याशी बनाए जाने वाले नेता ने मायावती को धन्यवाद दिया।