बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ‘जन विश्वास यात्रा’ पर चल रहे हैं। जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार की शाम मधेपुरा पहुंचे। उन्होंने समाजवादी नेता शरद यादव के उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित किया। इसके बाद तेजस्वी सर्किट हाउस पहुंचे। मधेपुरा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। गुरुवार को तेजस्वी मधेपुरा में रोड शो करेंगे। पहले लखीसराय में नुक्कड़ सभा को संबोधित करने के दौरान तेजस्वी ने नीतीश कुमार के साथ ही हाल में राजद से पाला बदलकर भाजपा के पक्ष में गए विधायक प्रह्लाद यादव पर जमकर निशाना साधा।
तेजस्वी ने कहा कि- नीतीश चाचा बूढ़े हो गए हैं, बिहार उनसे अब नहीं संभल रहा है। वहीं विधायक प्रह्लाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भले हुआ कि वे खुद चले गए। अब युवाओं को मौका देंगे, जो सभी को साथ लेकर चलेगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जो डील हुआ उसका लाभ उन्हें मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजद अब माय नहीं बल्कि माय एवं बाप दोनों की पार्टी है। माई-बाप का मतलब जनता होती है।
तेजस्वी ने अपने 17 महीने के कार्यकाल को गिनाते हुए पांच लाख लोगो को नौकरी देने, जाति आधारित गणना कराने एवं 75 प्रतिशत आरक्षण करने को भी लोगों को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि यदि आप लोगों ने हमारी मदद की तो फिर हम सरकार में आएंगे और जनता से जो वादा किया था उसे जरूर पूरा करेंगे।
बुधवार को तेजस्वी यादव सड़क मार्ग से खगड़िया पहुंचे। इस दौरान कहा कि सभी जाति व धर्मो के लोगों को साथ लेकर नया बिहार बनाना है। यानी अब जनता का समर्थन हासिल करना है और मुझे उम्मीद है की आपका आशीर्वाद हमेशा से मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा।