वैज्ञानिकों को अपेन्डिसाइटिस के इलाज में एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. ड्यूक यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के रिसर्चर्स में इस बात के सबूत मिले हैं कि अपेन्डिसाइटिस का इलाज एंटीबायोटिक्स से भी किया जा सकता है. ड्यूक यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिनमें सर्जरी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर और इस रिसर्च को लीड करने वाले प्रोफेसर के मुताबिक, इस बात के प्रमाण मिले हैं कि अपेन्डिसाइटिस के करीब 70 प्रतिशत मामलों में एंटीबायोटिक्स से सफल इलाज संभव है. आपको बता दें कि अभी तक अपेन्डिसाइटिस का नॉर्मल इलाज सर्जरी ही माना जाता रहा है. क्योंकि अपेन्डिक्स में सूजन और उसके फटने का खतरा होता है, जो जानलेवा साबित होता है.
दुनियाभर में सबसे ज्यादा जरनल सर्जिकल इमरजेंसी केस होता है. यह परेशानी लगभग 1000 लोगों में से एक में होती है. अभी तक इसका एकमात्र इलाज सर्जरी ही है. ऐसे में बगैर सर्जरी या ऑपरेशन के इस बीमारी को ठीक करने का तरीका मरीजों और हेल्थ केयर सिस्टम के लिए काफी अहम है. इस स्टडी के निष्कर्ष जेएएमए मेडिकल जर्नल ए हैं.