वर्षों से चली आ रही दुर्गा पूजा में रामलीला के परंपरा इस बार भी बक्सर में निभाई जा रही है सरकारी आदेशों के बाद और कोरोनावायरस लाइन के तहत पूजा को थोड़ा संक्षिप्त में तो कर दिया गया है लेकिन लोगों का उत्साह हर वर्ष की भांति इस बार भी बढ़ा हुआ दिख रहा है बक्सर के किला मैदान में वर्षों से चली आ रही दुर्गा पूजा का आयोजन इस बार भी शुरू हुआ जिसका विधिवत उद्घाटन लक्ष्मी नारायण मंदिर के श्री राजगोपालाचारी जी महाराज ने किया गौरतलब है कि बक्सर जिला मुख्यालय में रामलीला समिति द्वारा देशवाल रामलीला का भाग आयोजन किया जाता है जिसमें दिन कैसा में रासलीला हेमराज के समय शाम जिला का आयोजन होता है जो जिसके लिए समिति तैयारी कर रखी है बक्सर में वर्षों के चली आ रहे रामलीला खो मथुरा वृंदावन से आए खास निभाते रहें हैं और आप परंपरा कई वर्षों से बक्सर में जीवन सोते चली आ रही है आंसर के तौर अध्यात्म के चलते से राम के जीवन खास जुड़े स्थल पर श्लोक रामलीला औरत इलाका भरपूर आनंद लेते हैं इस बार की रामलीला में प्रशासनिक आदेशों के बाद तैयारियों में थोड़ी कमी देखी गई लेकिन लोगों में उत्साह वही है रामलीला मंच पर उद्घाटन के दौरान रामलीला समिति के सदस्यों के अलावा अन्य कोई सामाजिक को भी उपस्थित थे जो रामलीला को सफल बनाने में सहयोग देते आए हैं रामलीला समिति से जुड़े हरिशंकर गुप्ता ने बताया कि इस बार की रामलीला को थोड़ा संक्षिप्त में कर दिया गया है और ध्वनि आदि पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि लोगों को कोई भी परेशानी ना हो और सरकारी आदेशों को विधिवत निभाया जाए।
बक्सर से कपीन्द्र किशोर.