बक्सर पंहुचें डीआरएम रेलवे परिसर का किया निरिक्षण ।अधिकारियों को दिया कार्यों ने तेजी लाने का आदेश

दानापुर में पदस्थापन के बाद पहली बार बक्सर रेलवे स्टेशन का जायजा लेने पहुंचे दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ।अपने विशेष सैलून से बक्सर पहुंचे डीआरएम के साथ रेलवे के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद थे ।बक्सर को मॉडल रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित करने के लिए किए जा रहे हैं कार्यों के समीक्षा और अवलोकन के दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिए। अपने निरीक्षण के दौरान डीआरएम दानापुर ने बक्सर रेलवे स्टेशन से सटे पांडे पट्टी में हो रहे जल निकासी की समस्या पर भी संज्ञान लिया तथा बाहरी परिसर का भी मुआयना किया इस दौरान डीआरएम ने प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं से लेकर रेलवे के अस्पताल तक का निरीक्षण भी किया जहां उन्होंने रेलवे कर्मचारियों को सुविधाओं में कोताही न बरतने का सख्त निर्देश दिया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके दानापुर मंडल में पदस्थापन के बाद बक्सर में ये उनका पहला दौरा है उनका प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द सभी यात्री सुविधाओं का विकास कर उन्हें यात्रियों के सेवा में समर्पित कर दिया जाए डीआरएम के इस निरीक्षण के दौरान बक्सर आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी जीआरपी प्रभारी के साथ स्टेशन मास्टर एवं अन्य रेलवे कर्मी मुस्तैद दिखे वही रेलवे स्टेशन पर अमूमन बिकने वाली व्यवस्था आज पूर्ण रूप से व्यवस्थित दिख रही थी ठेले खोमचे से भरा परिसर आज उनके आने से पहले साफ सुथरा कर दिया गया था ताकि साहेब को कहीं बिगड़ी व्यवस्था की भनक न लग जाए ।वही बक्सर के रेल परामर्श दात्री समिति के सदस्यों ने भी डीआरएम से मिलकर ट्रेनों के परिचालन और यात्री सुविधाओं हो तो उन्हें ज्ञापन सौंपा

बक्सर से कपीन्द्र किशोर की रिपोर्ट

bihar news buxarDRMrailway