CAG की ऑडिट रिपोर्ट, “आयुष्मान भारत में अयोग्य परिवारों ने भी करोड़ों का लाभ उठाया”, संसद में पेश की गई

CAG की ऑडिट रिपोर्ट, "आयुष्मान भारत में अयोग्य परिवारों ने भी करोड़ों का लाभ उठाया",

186

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

CAG की ऑडिट रिपोर्ट, “आयुष्मान भारत में अयोग्य परिवारों ने भी करोड़ों का लाभ उठाया”,

Ayushman Bharat Yojana Beneficiary will now get free PVC card, Government  waived the fees | अब फ्री में मिलेगा 5 लाख का आयुष्मान कार्ड, मोदी सरकार ने  फीस को कर दिया माफ |

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPMJAYA) के डाटाबेस में कई विसंगतियां पाई गई हैं, जिनमें अमान्य नाम, अवास्तविक जन्मतिथि, डुप्लीकेट स्वास्थ्य पहचान पत्र और अवास्तविक परिवार का आकार शामिल हैं। ऑडिट रिपोर्ट, जो मंगलवार को संसद में पेश की गई, बताती है कि अयोग्य परिवारों को पीएमजेएवाई लाभार्थियों के रूप में पंजीकृत किया गया था और योजना से 0.12 लाख रुपये से 22.44 करोड़ रुपये का लाभ उठाया था।

सीएजी ने इस रिपोर्ट में कहा कि कई लाभार्थियों ने एक ही मोबाइल नंबर पर पंजीकरण किया था। सिर्फ 9999999999 मोबाइल नंबर पर 7.49 लाख लोग लाभार्थियों के रूप में पंजीकृत हैं। कैग ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि डाटाबेस में कई अयोग्य परिवार पीएमजेएवाई लाभार्थी के रूप में पंजीकृत हैं। 7.87 करोड़ लाभार्थी परिवार पंजीकृत थे, जो नवंबर 2022 तक 10.74 करोड़ के लक्षित परिवारों का 73% है, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के रिकॉर्ड के अनुसार। रिपोर्ट में कहा गया है कि लाभार्थी डाटाबेस में पर्याप्त सत्यापन नियंत्रण नहीं होने के कारण कई खामियां मिली हैं। “सत्यापन प्रक्रिया में मोबाइल नंबर का कोई योगदान नहीं”

- Sponsored -

- Sponsored -

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बुधवार को कहा कि लाभार्थी की योग्यता और सत्यापन प्रक्रिया में मोबाइल नंबर का कोई योगदान नहीं है। लाभार्थियों का मोबाइल नंबर सिर्फ जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क करने के लिए है। यह विचार गलत है कि कोई मोबाइल नंबर से उपचार पा सकता है।

सूत्रों ने बताया कि परफार्मेंस ऑडिट योजना के प्रारंभिक चरणों में किया गया है। तब स्वास्थ्य सेवा प्रदाता की वेबसाइट पर पंजीकरण करना था। डाटाबेस में मोबाइल नंबर की जगह भी थी, और प्रधानमंत्री आयुष्मान मित्र ने समय बचाने के लिए बिना सोचे समझे कोई भी संख्या दर्ज की। इसलिए रिपोर्ट में कई गलत आंकड़े सामने आए हैं।

सूत्रों ने कहा कि लाभार्थी का इलाज सिर्फ इस आधार पर रोका नहीं जा सकता कि उनके पास सही मोबाइल नंबर नहीं है या मोबाइल नंबर बदल गया है। यद्यपि, यह योजना योग्यता पर आधारित है, न कि नामांकन पर। यही नहीं, एनएचए ने लाभार्थी को ओटीपी के साथ फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और चेहरा प्रमाणीकरण के तीन अतिरिक्त विकल्प भी दिए हैं। फिंगरप्रिंट आधार प्रमाणीकरण का इस्तेमाल सबसे अधिक होता है।

 

Reported  by Lucky Kumari

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments
Loading...

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More