देवघर में सावन की पहले दिन मंदिर परिसर सहित आसपास के सड़के रही सुनी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त
देवों की नगरी बाबा बैधनाथ धाम जहां साक्षात शिव विराजमान है, ऐसी मान्यता है इस पावन धरती पर श्रद्धालुओं के पांव पड़ने से ही श्रद्धालु के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, लेकिन इस बार भी श्रद्धालु बाबा नगरी देवघर में अपने पांव नहीं रह पाएंगे जी हां दरअसल कोरोना के दूसरी बार ऐसी तस्वीर देखने को मिल रही है देवघर के सीमावर्ती इलाके से ही सभी श्रद्धालुओं को लौटा दिया जा रहा है , शिवगंगा ,कांवरिया पथ ,और मंदिर प्रांगण सन्नाटे में तब्दील हो चुका है, हालांकि सुबह और शाम कुछ मुख्य पुजारी बाबा की पूजा अर्चना जरूर कर पाएंगे, लेकिन आम श्रद्धालुओं के लिए पट बिल्कुल रहेगा,इस बीच झारखंड सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन दर्शन की सेवा उपलब्ध कराई है आम श्रद्धालु jhargov.tv पर ऑनलाइन दर्शन कर पाएंगे, बाबा मंदिर से इंडिया सिटी लाइव की एक रिपोर्ट ।
report kamdev das