देवघर की सड़कों पर बिना मास्क के ही लोग घूम रहे हैं नियमों की उड़ रही है धज्जियां

देवघर में कोविड 19 के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं, देवघर शहर के चौक चौराहे पर मुख्य सड़कों पर खुलेआम बिना मास्क के लोग घूमते देखे जा रहे हैं, तस्वीर आप देख पा रहे हैं देवघर जसीडीह के बाजार की जसीडीह जंक्शन में लोग ट्रेन पकड़ने आ रहे हैं यात्री और बिना मास्क के लोग घूम रहे हैं जब उनसे बात की तो और पूछा कि आप बिना क्यों घूम रहे हैं तो कईयों ने यह बताया कि भूल गए हैं मास्क लेने और कई कैमरे के सामने ही मास्क पहनना शुरू कर दिए तो कहि न कही ज़िला प्रशासन की लापरवाही रवैया के कारण ही इस तरह की तस्वीर देखने को मिल रही है, अगर प्रशासन थोड़ी सख्ती करें तो कोरोनावायरस से संबंधित जो गाइडलाइंस हैं मसलन सोशल डिस्टेंस हैंड सैनिटाइजर और मास्क का पहनना अनिवार्य है तो थोड़ी बहुत लोगों में डर का माहौल रहेगा और लोग सूरत से मास्क पहनकर ही सड़कों पर चलेंगे

deogharjasiddihjharkhand news