IND vs BAN क्रिकेट मैच में बांग्लादेश की ओर से तनजीद और लिटन बल्लेबाजी की शुरुआत कर रहे हैं, जबकि भारत की ओर से गेंद जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है.

371

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप 2023 का 17वां मुकाबला पुणे में खेला जाएगा. बांग्लादेश की टीम करीब 25 साल बाद भारत के खिलाफ भारत में ही वनडे मैच खेलेगी. इन दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे 1998 में मुंबई में खेला गया था. अगर इस विश्व कप की बात करें तो भारत ने शुरुआती तीनों मैच जीते हैं. वहीं बांग्लादेश ने 3 में से सिर्फ एक मैच जीता है. इस मैच में भी उसके लिए जीत हासिल करना बेहद मुश्किल हो सकता है.

भारत ने विश्व कप 2023 में पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इसमें 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद उसने अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराया. टीम इंडिया संभवत: प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी. भारतीय टीम कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के साथ मैदान पर उतर सकती है. रविचंद्रन अश्विन को इस मैच में भी बाहर बैठना पड़ सकता है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर की जगह लगभग तय है.

बांग्लादेश ने इस विश्व कप में पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. इसमें उसने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद उसे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. अगर ओवर ऑल वनडे रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इसमें भी वह भारत के खिलाफ काफी कमजोर नजर आती है. हालांकि पुणे में टीम नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी. वह भारत को चुनौती दे सकती है.

बता दें कि टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में फिलहाल दूसरे नंबर पर है. भारत ने सभी तीनों मैच जीते हैं. उसके पास 6 पॉइंट्स हैं. वहीं बांग्लादेश की टीम ने तीन में सिर्फ एक मैच जीता है. उसके पास 2 पॉइंट्स हैं.

भारत-बांग्लादेश मैच के लिए प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन –

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश : लिटन दास, तंजीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments
Loading...

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More