ना टैक्स ना भाड़ा ..शहर बना पोस्टरों का अखाड़ा

ना टैक्स ना भाड़ा ..शहर बना पोस्टरों का अखाड़ा..

जिलामुख्यालय की सुरत बिगाड़ रहे है बैनर..

सार्वजनिक स्थलो और सरकारी भवनों पर भी बेधड़क चिपकाऐ जा रहे है पोस्टर…

नगर परिषद नहीं कर रहा कार्यवाई..

बक्सर से संदीप वर्मा की रिपोर्ट..

24/1/2022

जिला मुख्यालय बक्सर को सुंदर बनाने के लिए एक तरफ जहां जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.. वहीं जिला मुख्यालय में जागरूकता की कमी कहे या लोगों का बदली हुई मानसिकता ..जो आज शहर को फिर से दाग नुमा करने पर आमदा है.. पिछले दिनों जिलाधिकारी के सख्त आदेश मिलने के बाद जहां एक ओर सड़कों पर पोस्टर और बैनरों की बाढ़ में कोई कमी नहीं आई वही नगर परिषद ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया ..आज स्थिति यह है कि जिला मुख्यालय में निर्माण तो हुए हैं लेकिन सार्वजनिक स्थलों पर एवं चौक चौराहों एवं प्रशासनिक भवनों के दीवारों पर पोस्टर बैनर चिपकाए जाने से शहर का नजारा बिल्कुल बदला हुआ दिख रहा है.. फिर शहर का हृदय स्थल कुवंर सिंह चौक का घंटा घर हो या ज्योति चौक ..अंबेडकर चौक हो या समहरणालय रोड आप कहीं भी खुलेआम पोस्टर बैनर के टांगे जाने और दीवारों पर चिपकाए जाने से शहर की बदली सूरत देख सकते हैं.. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या नगर परिषद ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं कर सकती या अभी तक इस तरीके से नगर परिषद ने शहर को संवारने की कोशिश ही नहीं की… टाइम के संवाददाता संदीप ने जब शहर का जायजा लिया तो पाया कि शहर का हर रमणीक स्थल आज पोस्टर और बैनरों से पटा हुआ है जो कि शहर के सुंदरता में सबसे बड़ा बाधक है वहीं जिला प्रशासन द्वारा आए दिन लगातार अभियान चलाकर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कयावद की जा रही है लेकिन जब तक लोगों की सोच और सामाजिक मानसिकता बदली नहीं जाए या प्रयास पूरा होता है नहीं दिख रहा है आइए देखते हैं एक रिपोर्ट

BiharBuxar